उन्नाव : जलाकर मारी गई सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के मामले में 360 पेज की चार्जशीट दाखिल

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में जलाकर मारी गई सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के मामले में पुलिस ने बुधवार को साल के पहले दिन चार्जशीट दाखिल कर दी. 26 दिसंबर को पुलिस ने चार्जशीच तैयार कर सीओ के यहां भेज दिया था.

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में जलाकर मारी गई सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के मामले में पुलिस ने बुधवार को साल के पहले दिन चार्जशीट दाखिल कर दी. 26 दिसंबर को पुलिस ने चार्जशीच तैयार कर सीओ के यहां भेज दिया था.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Police

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में जलाकर मारी गई सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के मामले में पुलिस ने बुधवार को साल के पहले दिन चार्जशीट दाखिल कर दी. 26 दिसंबर को पुलिस ने चार्जशीच तैयार कर सीओ के यहां भेज दिया था.

Advertisment

पांच दिसंबर को बिहार थाना की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता सुबह-सुबह अपने वकील से मिलने जा रही थी. तभी रास्ते में जमानत पर छूट कर आए सामूहिक रेप के आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया. मरने से पहले पीड़िता ने गांव के प्रधानपति हरिशंकर त्रिवेदी, उसके बेटे शुभम, गांव के ही शिवम, उमेश बाजपेई समेत पांच लोगों को नामित किया था.

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को बाद में जेल भेज दिया गया. ASP विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित की गई SIT ने मामले की बिंदुवार जांच कर 20 दिन बाद 26 दिसंबर को चार्जशीट तैयार कर 27 दिसंबर को CO बीघापुर के पास भेज दिया.

कोर्ट बंद होने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकी. एक जनवरी को जब कोर्ट खुला तो चार्जशीट दाखिल की गई. आरोपियों के वकील संजीव कुमार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किए जाने की पुष्टि की है.

Source : News Nation Bureau

Unnao Rape Case Update uttar-pradesh-news Uttar Pradesh police
Advertisment