Advertisment

प्रयागराज के बाद अब अयोध्या और प्रतापगढ़ में 36 गायों की मौत

सूत्रों ने कहा कि गोशालाओं में गायों को चारा भी नियमित रूप से उपलब्ध नहीं कराया जाता है. ऐसे में भूख की वजह से कई गायों की मौत हो सकती है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रयागराज के बाद अब अयोध्या और प्रतापगढ़ में 36 गायों की मौत
Advertisment

उत्तर प्रदेश में गायों की लगातार मौत हो रही है. प्रयागराज के बाद अब अयोध्या स्थित एक गोशाला में 30 गायों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य प्रतापगढ़ में बारिश के पानी से बने दलदल में फंसने से मौत का शिकार बन गईं. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि गोशाला में मृत गायों के पोस्टमार्टम के बिना ही रखवालों ने शवों को गोशाला में ही दफनाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया. प्रतापगढ़ के रहने वाले मंत्री मोती सिंह ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- ड्राइवरों को नींद आने पर खुद ही लग जाएंगे इमरजेंसी ब्रेक, रोडवेज बसों में लगेंगे ऐसे विशेष यंत्र

अयोध्या के एक पशु चिकित्सक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'इन गोशालाओं में गायों को खुले में छोड़ दिया जाता है, जिससे ये लगातार हो रही बारिश में भीगतीं रहती हैं. चूंकि गोशालाओं में कोई फर्श नहीं होता है, तो लगातार बारिश होने पर कीचड़ दलदल में बदल जाता है और जानवर इसमें फंस जाते हैं. जिन गोशालाओं में टीन की छतें डाली गई हैं, उनकी हालत भी खराब होती है. कई बार बारिश के दौरान तेज हवाओं में वे उड़ भी जाती हैं.'

सूत्रों ने कहा कि गोशालाओं में गायों को चारा भी नियमित रूप से उपलब्ध नहीं कराया जाता है. ऐसे में भूख की वजह से कई गायों की मौत हो सकती है. डॉक्टर ने कहा कि गोशाला में ही शवों को दफनाने से आने वाले दिनों में संक्रमण से और अधिक मौतें होंगी.

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी का ऐलान, 'मदरसे में मस्जिद के साथ बनेगा मंदिर'

बता दें कि शुक्रवार को बिजली गिरने के कारण प्रयागराज के एक गोशाला में 35 गायों की मौत हुई थी. उसके ठीक एक दिन बाद शनिवार को अयोध्या और प्रतापगढ़ में भी ऐसी घटना सामने आई है. गौरतलब है कि गौरक्षा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों में आवारा गायों के लिए गोशालाएं स्थापित की जाएं.

यह वीडियो देखें-  

Prayagraj 36 cows died Ayodhya Pratapgarh Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment