काशी में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करेंगे करीब 3 हजार सुरक्षाकर्मी, 6 IPS अफसर भी संभालेंगे जिम्मा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कल यानी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कल यानी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
काशी में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करेंगे करीब 3 हजार सुरक्षाकर्मी, 6 IPS अफसर भी संभालेंगे जिम्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कल यानी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी करीब तीन घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. वो एयरपोर्ट से हरहुआ में बनने वाले आनंद कानन नवग्रह वाटिका में पीपल का पेड़ लगाकर पौधरोपण की शुरुवात करेंगे. एयरपोर्ट से हरहुआ पंचक्रोशी मार्ग पर 52 स्थानों पर पीएम का स्वागत होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Modi Budget 2.0 LIVE: ब्रीफकेस के बदले लाल कपड़े में बजट दस्‍तावेज, बजट नहीं अब बहीखाता बोलिए

इसके बाद नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सामने बने पार्क में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. हस्तकला संकुल मेंबने संग्रहालय में लेजर शो की भी शुरुआत कर सकते हैं. फिर पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वो विभिन्न तबके से जुड़े 5-5 लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा कई मंत्री मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात: राज्यसभा की 2 सीटों पर आज होगा उपचुनाव, गांधीनगर के लिए रवाना कांग्रेस विधायक

काशी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 3 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में 6 आईपीएस अफसरों को मुख्य पॉइंट की जिम्मेदारी दी गई है. 6 ऑडिशनल एसपी, 16 डीएसपी, 200 इंस्पेक्टर और दारोगा, 6 कंपनी पैरामिलिट्री, 5 कंपनी पीएसी, जिला पुलिस के साथ स्वाट टीमों को लगाया जाएगा. एयरपोर्ट टर्मिनल की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात होंगे. इससे पहले आज दीनदयाल हस्तकला संकुल से लेकर हरहुआ तक एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.

यह वीडियो देखें- 

PM Narendra Modi Uttar Pradesh varanasi Kashi
      
Advertisment