3 साल पहले की खुन्नस निकाली होली में, हुड़दंगी ने युवक को गोलियों से भूना

इस संबंध में घायल युवक की तहरीर पर गांव के ही शिवमोहन सिंह के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Shoot

3 साल पहले की खुन्नस निकाली होली में, हुड़दंगी ने युवक को गोली मारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले में होली के एक हुड़दंगी ने शौच के लिए जा रहे दलित युवक को मंगलवार सुबह कथित रूप से गोली मारकर घायल कर दिया है. पुलिस (Police) ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के तरायां गांव में मंगलवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर जा रहे दलित युवक पिंटू श्रीवास (26) को एक हुड़दंगी ने बाएं पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ पोस्टर मामला: आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी योगी सरकार

उन्होंने कहा कि इस संबंध में घायल युवक की तहरीर पर गांव के ही शिवमोहन सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. घायल युवक पिंटू ने कहा कि पिछले तीन साल पूर्व होली के त्योहार में कीचड़ डालने को लेकर शिवमोहन से विवाद हुआ था, उसी रंजिश में होली के त्योहार में ही उसने उसकी गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की है.

उधर, बांदा जिले के बिसंडा थाना के चौसड गांव के लापता युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मंगलवार दोपहर एक तालाब से पुलिस ने बरामद किया है. बिसंडा की थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रतिमा सिंह ने बताया,  कि ग्रामीणों की सूचना पर पिछले तीन दिनों से घर से लापता युवक लवलेश यादव (27) का शव चौसड गांव के ही किनारे बने एक तालाब से मंगलवार दोपहर बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि युवक शराब के नशे में तालाब में गया और फिसलकर पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 10 साल की बच्ची से हैवानियत, पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम

उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक गांव के एक व्यक्ति के घर रहकर मजदूरी करता था. तीन दिन पूर्व उसी व्यक्ति से झगड़ा होने के बाद वह अचानक लापता हो गया था. लगता है कि उसकी हत्या कर शव पानी में फेंक दिया गया है.

यह वीडियो देखें: 

Banda shot dead Uttar Pradesh Crime news
      
Advertisment