लखनऊ में मृत मिले एक परिवार के 3 लोग, सुसाइड नोट में लिखी थी वजह

पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी व बच्चे को जहर दिया और बाद में पंखे से फांसी लगाकर खुदकशी कर ली.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
death

लखनऊ में मृत मिले एक परिवार के 3 लोग, सुसाइड नोट में वजह का खुलासा( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोग रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. मृतकों की पहचान विशाल, उनकी पत्नी हिमानी और उनके तीन साल के बेटे बकुल के रूप में हुई. परिवार सेक्टर -1 स्थित आशियाना में किराए के मकान में रहता था. सूचना पर पहुंची लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ हिंसा: आरोपियों के पोस्टर पर इलाहाबाद HC नाराज, पुलिस कमिश्नर और DM तलब

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब शनिवार शाम को उनकी नौकरानी काम पर आई पर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला. नौकरानी ने पड़ोसियों को सूचना दी, जिसके बाद सभी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और शवों को देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी व बच्चे को जहर दिया और बाद में पंखे से फांसी लगाकर खुदकशी कर ली. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: भागने में शाहरुख की मदद करने वाला मादक पदार्थ तस्कर UP में गिरफ्तार

पूर्वी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने कहा, 'विशाल खुद का साइबर कैफे चलाता था, लेकिन व्यवसाय में हुए नुकसान के बाद पिछले दो महीनों से वह घर का किराया नहीं दे पा रहा था.' सहायक पुलिस आयुक्त (छावनी) बीनू सिंह ने कहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया और फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच की जा रही है. सुसाइड नोट में लिखा है कि ऋण नहीं चुका पाने के चलते कुछ लोग उसे परेशान कर रहे थे.

यह वीडियो देखें: 

Lucknow Lucknow Suicide Lucknow Police Uttar Pradesh Crime
      
Advertisment