यूपी के कौशांबी में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हो गई है. आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, यूपी पुलिस अवैध और जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. सीमावर्ती राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश से इस तरह की गतिविधियां ज्यादा संचालित हो रही हैं.
आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ हम गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं. लोग पकड़े जा रहे हैं. एक्ससाइज एक्ट के तहत जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ मृत्यु दंड तक का प्रावधान है और लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, कौशांबी में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री जारी है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि कौशांबी में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की जान चली गई.
Source : News Nation Bureau