UPPCL के अधिकारी 3 अधिकारी खोलेंगे PF घोटाले के राज, जानिए क्या है वजह

UPPCL के अधिकारी 3 अधिकारी खोलेंगे PF घोटाले के राज, जानिए क्या है वजह

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
UPPCL के अधिकारी 3 अधिकारी खोलेंगे PF घोटाले के राज, जानिए क्या है वजह

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर( Photo Credit : फाइल)

UPPCL के अधिकारी 3 अधिकारी पीएफ घोटाले के राज उगलने के लिए तैयार हो गए हैं. इन अधिकारियों ने दावा किया है कि वो इस पूरे घोटाले के बारे में सरकार को विस्तार से बताएंगे. इन तीनों अधिकारियों के बयान से घोटाले की अहम कड़ियां सामने आ जाएंगी. आपको बता दें कि यूपीपीसीएल के एकाउंट डिपार्टमेंट के तीन अधिकारी सरकारी गवाह बनेंगे और इस पूरे घोटाले का कच्चा चिट्ठा सरकार के सामने रख देंगे कब कैसे क्या हुआ इसकी जानकारी भी सरकार को मिल जाएगी जिसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन अधिकारियों के नाम हैं महेश चंद्र , कमल कुमार श्रीवास्तव और बलविंदर सिंह.

Advertisment

आपको बता दें कि इन तीनों अधिकारियों ने तत्कालीन एमडी एएपी मिश्रा पर फाइलों की नोटिंग बदलने का आरोप लगाया है. साल 2016 में नियमों को ताक पर रखकर 2016 में प्राइवेट कंपनियों में पीएफ निवेश किया गया था. आपको बता दें कि यूपीपीसीएल के इन तीनों अधिकारियों के बयान दर्ज हो चुके हैं. इन कर्मचारियों के बयान को घोटाले के राज तक पहुंचने की अहम कड़ी माना जा रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

UPPCL Scam PF scam UPPCL PF Scam
      
Advertisment