मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आंधी से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने दिवंगत लोगों के परिजनों को 4-4- लाक की राहत राशि तत्काल वितरित करने का निर्देश दिया. सीएम ने शोक संतप्त परिजनोंके प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों को राहत ेवं मदद पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए.
यह भी पढ़ें- जानवरों से मनुष्यों में कैसे पहुंचा कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों ने लगाया पता
आपको बता दें आगरा में आंधी-पानी ने काफी नुकसान किया है. कई जगह बिजली के खंभे, पेड़ उखड़ने के साक ही मकान गिरने की भी खबर है. इस आंधी में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 लोग घायल हो गए. वहीं ताजमहल पर भी इसका बड़ा मुकसान देखने को मिला है. ताजमहल में गुंबद पर मडपैक को बांधी गई पाड़ गिर गई है. वहीं ताजमहल के मुख्य मकबरे की संगमरमर की रेलिंग इस आंधी में टूट गई है. चमेली फर्श की रेड सैंड स्टोन की रेलिंग भी टूट गई. इस मामले में उच्चाधिकारियों को स्मारक नुकसान की जानकारी भेज दी गई है.
आंधी में सब उड़ गया
आगरा में करीब 124 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, इस अंधड़ ने जान और माल का काफी नुकसान कर दिया है. आंधी से 3 लोगों की जान चली गई है. वहीं 25 लोग घायल हो गए. आंधी करीब 35 मिनट तक तेज आंधी में सैकड़ों पेड़ गिर गए.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की मौत के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस अधिकारी पर लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक आंधी के बाद ओले और तेज बारिश भी हुई. इसमें शहर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं कुछ गिर भी गए. पूरे जिले में 200 से ज्यादा पेड़ उकड़ गए. वहीं इसमें जानवरों और पक्षियों को भी काफी कहर झेलना पड़ा. सबसे ज्यादा नुकसान आगरा-जयपुर हाईवे पर दिखा. बताया जा रहा है कि यहां दर्जनों पेड़ गिर गए.