/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/21/769136105-murderPTILCopy-6-14-5-71.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बरेली में नकटिया से मंगलवार की रात लापता हुए दसवीं के छात्र अयान का शव बिथरीचैनपुर के पास नदी के किनारे बरामद हुआ है. छात्र की हत्या गला काट कर की गई थी और लाश को सुखी नहर के किनारे बालू में दबा दिया गया था. अयान की स्कूटी का कोई पता नहीं चल सका है. मृतक के परिजन ने दो लोगों पर हत्या का संदेह जताया है.
यह भी पढ़ें- आगरा में सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकराई कार, 3 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, शहर के थाना कैंट की चेतना कॉलोनी निवासी मदन का बेटा अयान (14) मंगलवार की रात को घर से 30 रुपये लेकर सब्जी लाने के लिए स्कूटी से निकला था. इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चल सका. थाना कैंट में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने अपहरण की आशंका के मद्देनजर छानबीन शुरू की.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में थानों के नहीं लगाने होंगे चक्कर, अब घर बैठे दर्ज होगी FIR
गुरुवार को शाम को बिथरीचैनपुर थाना के उड़लाजागीर गांव के पास सुखी नहर के पास राहगीरों ने एक बालक की बालू में दबी लाश देखी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिथरीचैनपुर के इंस्पेक्टर ने बताया कि बालक की हत्या कहीं और की गई और लाश यहां सूखी नहर के किनारे बालू में दबा दी गई. लाश के पास चप्पल और स्कूटी नहीं मिली है. पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही अयान के हत्यारों को पकड़ा जाएगा.
यह वीडियो देखें-