मथुरा में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे (फोटो-ANI)
उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना मथुरा में अचनेरा-मथुरा मार्ग पर हुई।
मथुरा जिले के एक अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है और अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है।
रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की खोज की जा रही है और अगर किसी को दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#Visuals Mathura: 3 coaches of a goods train derailed on Achhnera- Mathura rail route. No casualties reported. pic.twitter.com/h291nEknvc
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2017
और पढ़ें: चलती ट्रेन में बेहोश होकर गिरा ड्राइवर, बाल-बाल बचे यात्री
Source : IANS