New Update
Advertisment
नए साल के पहले दिन ही CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक्शन में दिख रहे हैं. साल 2020 के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. उत्तर प्रदेश में 28 सीनियर पीसीएस अफसरों और 22 IAS अफसरों के तबादले (Transfer in UP) हुए हैं.
PCS के तबादले
- अविनाश सिंह सीडीओ मिर्जापुर बनाए गए हैं.
- रामनिवास शर्मा विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं.
- रितु पुनिया एडीएम प्रशासन बदायूं बनाए गए हैं.
- ब्रजनाथ यादव अपर आयुक्त मुरादाबाद बनाए गए हैं.
- राम सहाय यादव विशेष सचिव स्वास्थ्य बनाए गए हैं.
- अमृत लाल बिंद अपर नगर आयुक्त कानपुर बनाए गए हैं.
- हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यवसायिक बनाए गए हैं.
- अवनीश सक्सेना संयुक्त निर्वाचन आयुक्त बनाए गए हैं.
- वैभव मिश्रा एडीएम वित्त लखनऊ बनाए गए हैं.
- खेमपाल सिंह एडीएम पूर्वी लखनऊ बनाए गए हैं.
- विवेक मिश्रा एडीएम प्रशासन एटा बनाए गए हैं.
- अजय सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाए गए हैं.
- श्याम लता आनंद अपर नगर आयुक्त बरेली बनाए गए हैं.
- सतीश दुबे एसीईओ यमुना अथॉरिटी बनाए गए हैं.
- शोभरन सिंह अपर निदेशक बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं.
- धर्मेंद्र सिंह जेडी बाल विकास पुष्टाहार बनाए गए हैं.
- अनिल यादव अपर आयुक्त राजस्व परिषद बनाए गए हैं.
- राकेश कुमार डीडीसी उन्नाव बनाए गए हैं.
- रिंकी जायसवाल उपनिदेशक मंडी लखनऊ बनाए गए हैं.
- प्रियंका सिंह उपसचिव UPSSC बनाए गए हैं.
- रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त प्रयागराज बनाए गए हैं.
- सुनील चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाए गए हैं.
- आलोक कुमार एएमडी मेडिकल सप्लाई बनाए गए हैं.
- सुश्री शेरी उप आवास आयुक्त मेरठ बनाए गए हैं.
- प्रदीप सिंह एडीएम न्यायिक सहारनपुर बनाए गए हैं.
- महेंद्र मिश्रा उपायुक्त राजस्व परिषद बनाए गए हैं.
- गौरव वर्मा विशेष सचिव वन बनाए गए हैं.
- धीरेंद्र सिंह अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल बनाए गए हैं.
IAS के तबादले
Advertisment
- गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़ बनाए गए हैं.
- गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट बनाए गए हैं.
- मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया है.
- पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव बनाए गए हैं.
- आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन बनाए गए हैं.
- बीना मीना से खनन विभाग हटा लिया गया है. उन्हें महिला कल्याण का चार्ज दिया गया है. स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना मीना के पास रहेगा.
- रौशन जैकब सचिव खनन बनीं. वह निदेशक खनन भी बनीं रहेंगी.
- अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे बने. लघु सिंचाई विभाग भी अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा.
- अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज बनीं.
- दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम.
- गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर बनाए गए हैं.
- शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी बनाए गए हैं.
- सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन बनाए गए हैं.
- प्रांजल यादव का तबादला निरस्त कर दिया गया है. वह राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे.
- अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार हटा.
- अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा.
- सैमुअल पाल प्रशासक ग्रेटर शारदा बने.
- अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली बने.
- दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई बने.
- अनुज सिंह वीसी गोरखपुर प्राधिकरण बनाए गए.
- हर्षिता माथुर सीडीओ गोरखपुर बनीं.
- आशीष कुमार अपर आयुक्त आगरा मंडल बनाए गए.
PCS अफसरों के तबादले का नॉटिफिकेशन यहां देखें.
IAS अफसरों के तबादले का नॉटिफिकेशन यहां देखें.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
Advertisment