नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे 260 लोगों को पुलिस ने पकड़ा और फिर जमानती बांड भरने के बाद उन्हें छोड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस चेकिंग के दौरान नोएडा में 174 लोग और ग्रेटर नोएडा में 86 लोग पकड़े गये (गिरफ्तार नहीं किये गये).
यह भी पढ़ें- बिजली विभाग ने पूरे हापुड़ के 6 महीने का बिल सिर्फ शमीम को भेज दिया
नोएडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा, ‘‘ हंगामा करने को लेकर 260 लोग पकड़े गये. वे कानून का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़े गये.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय दंड संहिता की धारा 290 (सार्वजनिक रूप से हंगामा करने पर दंड, 200 रूपये तक जुर्माना) के तहत यह कार्रवाई की गयी. उनमें से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया. उनका चालान किया गया. उन्हें थाना लाया गया और जमानती बांड भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.’’
अलीगढ़ में तमंचा सटाकर लूट
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने भले ही अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाए हुए है, मगर पुलिस का खौफ अपराधियों में अब तनिक भी नहीं रहा है. आलम ये है कि अपराधी बड़ी ही आसानी से खुलेआम अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सोनभद्र के पीड़ित परिवारों का सीएम योगी ने बढ़ाया मुआवजा, 5 लाख को 18 लाख किया
ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ जिले से सामने आया है, जहां अपराधी बड़े ही आराम से हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट कर फरार हो गए. घटना अलीगढ़ के जवान इलाके की है. इस पूरी वारदात को 3 बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- प्रियंका ने उठाया सोनभद्र हत्याकांड का सियासी फायदा : बीजेपी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बाइक सवार तीन अपराधी जवान इलाके की पेट्रोल पंप पर पहुंचे. जिनमें से एक अपराधी बाइक से उतरा और उसने तमंचा निकालकर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तान दिया. जिसके बाद उस अपराधी ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटपाट शुरू कर दी.
Source : BHASHA