लखनऊ: चिड़ियाघर पहुंचे 26 हजार दर्शक, 95 साल का रिकॉर्ड टूटा

इतनी संख्या में दर्शकों के जू पहुंचने से साबित होता है कि लोगों में वाइल्ड लाइफ के प्रति रुचि बढ़ रही है।

इतनी संख्या में दर्शकों के जू पहुंचने से साबित होता है कि लोगों में वाइल्ड लाइफ के प्रति रुचि बढ़ रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
लखनऊ: चिड़ियाघर पहुंचे 26 हजार दर्शक, 95 साल का रिकॉर्ड टूटा

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (जू) का पिछले 95 साल का रिकॉर्ड नए साल के पहले दिन टूट गया। रविवार को 26,100 दर्शकों ने चिड़ियाघर की सैर की। वहीं, साप्ताहिक अवकाश निरस्त होने से सोमवार को भी दर्शक जू का लुत्फ उठा सकेंगे। 

Advertisment

चिड़ियाघर निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि पिछले साल एक जनवरी को 15 हजार लोगों ने चिड़ियाघर की सैर की थी। 2016 में यह आंकड़ा 22 हजार था। वहीं जुलाई 2015 में ईद पर 25000 हजार दर्शक जू पहुंचे थे। इस बार नए साल के पहले दिन 26,100 लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे। इससे साबित होता है कि लोगों में वाइल्ड लाइफ के प्रति रुचि बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: फुल टाइम जॉब करने वाले ट्रैवल के लिये ऐसे करें प्लानिंग

निदेशक ने बताया, 'यहां सेल्फी प्वाइंट पर एक-दूसरे की खूब तस्वीरे खीचीं गईं। हुक्कु बंदर, हिरन के मॉडलों के साथ निशुल्क थ्री डी फिल्मों का दर्शकों ने आनंद लिया। वहीं, बारादरी में भी लोग फैमिली के साथ खुशियां मनाते दिखाई दिए। बोट की सैर करने के लिए बोटिंग क्लब के बाहर लाइन लगी थी। वहीं दूसरी तरफ बैट्री कार को चलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी।'

चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर्स की व्यवस्था की थी, लेकिन यह व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। सुबह आठ बजे जब भीड़ उमड़नी शुरू हुई तो टिकट पाने के लिए लोगों में भी होड़ होने लगी। सबसे अधिक भीड़ लॉयन हाउस के सामने दिखी। यहां पर शेरनी वसुंधरा और उसके चारों शावकों की झलक पाने को लोग बेताब दिखाई पड़े। लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहे शावकों की फोटो भी लोग अपने मोबाइल में कैद करना नहीं भूले। चिड़ियाघर में झूला पार्क सबसे अधिक रौनक दिखाई पड़ी।

ये भी पढ़ें: इंडिया के खूबसूरत सनसेट प्वॉइंट्स, क्या यहां गए हैं आप?

नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए लखनवाइट्स अंबेडकर पार्क के अंदर कहीं सेल्फी ली जा रही थी, कहीं गेम चल रहा था। लूडो और कैरम के साथ ही कई लोग बैडमिंटन भी खेलते दिखाई पड़े। गौतम बुद्ध पार्क, हाथी पार्क और इको पार्क समेत राजधानी के सभी पर्यटन स्थल पर खासी भीड़ रही।

HIGHLIGHTS

  • 2015 में ईद पर 25000 हजार दर्शक जू पहुंचे थे
  • 2016 में नए साल पर 22 हजार लोगों ने की थी चिड़ियाघर की सैर

Source : IANS

News in Hindi Lucknow Zoo
      
Advertisment