6 टन बेकार प्लास्टिक से नोएडा में बनाई गई 2.6 किमी लंबी सड़क, अधिकारी बोले- प्रयोग सफल

दिल्ली से सटे नोएडा में बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल करके सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है.

दिल्ली से सटे नोएडा में बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल करके सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
6 टन बेकार प्लास्टिक से नोएडा में बनाई गई 2.6 किमी लंबी सड़क, अधिकारी बोले- प्रयोग सफल

फाइल फोटो

दिल्ली से सटे नोएडा में बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल करके सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. सेक्टर-14ए के सामने से महामाया फ्लाईओवर तक एक्सप्रेसवे पर 2.6 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में बिटुमिन के साथ बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. शहर में यह पहला प्रयोग है और इसे प्राधिकरण अधिकारी सफल बता रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया इस 'रक्तबीज' से पैदा होते हैं रोज नए 'राक्षस'

बता दें कि करीब 2 महीने पहले नोएडा अथॉरिटी ने वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल करके सड़क बनाने में रुचि दिखाई थी. प्रदेश के एक-दो अन्य शहरों में भी इस तरह का प्रयोग किया गया है. इसी के चलते सेक्टर-14ए से महामाया फ्लाईओवर तक 2.6 किमी लंबी इस सड़क को बनाने में 6 टन बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है.

इस प्लास्टिक को स्पेशल प्लांट में पिघलाकर बिटुमिन (कंक्रीट, बजरी, डामर) के साथ मिलाकर सड़क बनाई गई है. इससे सबसे ज्यादा फायदा इस बात का होगा है कि बेकार प्लास्टिक की रिसाइकिलिंग के लिए अलग से इंतजाम नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः मुर्दे को भी नहीं छोड़ा, कब्र से निकाल महिला के शव से किया 'गंदा काम'

गौरतलब है कि देश में बहुत जल्द सिंगल यूज प्लास्टिक मोदी सरकार रोक लगाने की तैयारी में है. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में बनी हाई लेवल कमेटी ने इसको अपनी रिपोर्ट बना ली है. माना जा रहा है कि 2 अक्टूबर से पहले सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. प्रदूषण से निपटने और प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल को कम करने के मकसद से केंद्र सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चला रही है.

यह वीडियो देखेंः 

Waste Plastic noida news Uttar Pradesh Noida
Advertisment