Advertisment

योगी सरकार ने बदले 9 जिलाधिकारी, कुल 25 IAS और 3 PCS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. देर रात कई जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
योगी सरकार ने बदले 9 जिलाधिकारी, कुल 25 IAS और 3 PCS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. देर रात कई जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. लखनऊ, वाराणसी, ललितपुर, रायबरेली, बलिया, मीरजापुर, फर्रुखाबाद, बरेली और हमीरपुर जिलों के डीएम बदले गए हैं. साथ ही विंध्य मंडल में नए मंडलायुक्त की तैनाती भी गई है. कुल मिलाकर 25 आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः यूपी में नए डीजीपी की कवायद शुरू, अब तक ऐसा रहा है मौजूदा डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल

लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा को वाराणसी का डीएम बनाया गया है. जबकि वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. हमीरपुर से अभिषेक प्रकाश को लखनऊ लाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव नितीश कुमार को जिले में भेजा गया है. योगी के एक और विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को राज्य संपत्ति विभाग का दायित्व मिला है.

25 IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट

  • सुरेंद्र सिंह- डीएम वाराणसी से विशेष सचिव, मुख्यमंत्री.
  • नितीश कुमार- विशेष सचिव, मुख्यमंत्री से डीएम बरेली.
  • सुशील कुमार पटेल- विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग से डीएम मीरजापुर.
  • हरिप्रताप शाही- विशेष सचिव, नगर विकास विभाग से डीएम बलिया.
  • कौशल राज शर्मा- डीएम लखनऊ से डीएम वाराणसी.
  • मानवेंद्र सिंह- डीएम ललितपुर से डीएम फर्रुखाबाद. 
  • योगेश कुमार शुक्ल- विशेष सचिव, राज्य संपत्ति विभाग से डीएम ललितपुर. 
  • भवानी सिंह खगारौत- डीएम बलिया से विशेष सचिव ऊर्जा विभाग, निदेशक गैर पंरपरागत ऊर्जा.
  • विजय विश्वास पंत- डीएम कानपुर से उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण
  • किंजल सिंह- उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण से विशेष सचिव, कृषि उत्पादन शाखा.
  • अनुराग पटेल- डीएम मीरजापुर से विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा.
  • वीरेंद्र कुमार सिंह- डीएम बरेली से विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग.
  • अभिषेक प्रकाश- डीएम हमीरपुर से डीएम लखनऊ.
  • ज्ञानेश्वर तिवारी- उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से डीएम हमीरपुर.
  •  मनमोहन चौधरी- विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास से उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण.
  • नेहा शर्मा- डीएम रायबरेली से विशेष सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग.
  • नेहा प्रकाश- विशेष सचिव, संस्थागत वित्त से विशेष सचिव, आइटी इलेक्ट्रानिक्स व एमडी यूपीडेस्को.
  • शुभ्रांत शुक्ला- विशेष सचिव, मुख्यमंत्री से विशेष सचिव, राज्य संपत्ति व राज्य संपत्ति अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार.
  • शुभ्रा सक्सेना- उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण से डीएम रायबरेली.
  • देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा- विशेष सचिव, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन से उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण.
  • रविशंकर गुप्ता- विशेष सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण से विशेष सचिव, कृषि उत्पादन शाखा.
  • श्रीकांत मिश्रा- विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन से उपाध्यक्ष, शुक्लागंज-उन्नाव विकास प्राधिकरण.
  • ईशा प्रिया- प्रतीक्षारत से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बुलंदशहर.
  • प्रीती शुक्ला- सचिव, पंचायती राज विभाग से आयुक्त, विंध्याचल मंडल मीरजापुर.
  • अक्षय त्रिपाठी- सीडीओ कानपुर से नगर आयुक्त, कानपुर.

3 IPS अफसरों के तबादले की लिस्ट

  • शिवप्रताप शुक्ल- एसडीएम, बस्ती से नगर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद.
  • सुनील कुमार सिंह- एडीएम, वित्त व राजस्व गाजियाबाद से सीडीओ कानपुर.
  • यशवर्धन श्रीवास्तव- नगर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद से एडीएम, वित्त व राजस्व गाजियाबाद.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Advertisment
Advertisment
Advertisment