UP Weather: उत्तर प्रदेश के इन 25 जिलों में कोल्ड-डे की आशंका, हाड़ कंपाने वाली ठंड से परेशान लोग

UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में कोल्ड-डे की आशंका जताई है. जानें अपने जिले का हाल…

UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में कोल्ड-डे की आशंका जताई है. जानें अपने जिले का हाल…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Foggy Weather

UP Weather Condition

UP Weather: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश के 20 जिले आने वाले 24 घंटे घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में शीत दिवस का आसार जताया है. हवा के वजह से मौसम में गलन भी रह सकती है. हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की सलाह है कि कोहरे की वजह से वाहन चालकों को अलर्ट रहने की जरूरत है. रात में ट्रैवलिंग करने से लोगों को बचना चाहिए. 

Advertisment

इन जिलों में छाएगा कोहरा

सीनियर मौसम एक्सपर्ट डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि देवरिया, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और रामपुर सहित आसपास के जिलों में अधिक घना कोहरा छाया रहा. 

इसके अलावा अयोध्या, हरदोई, कानपुर देहात, लखनऊ, अमेठी, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, कासगंज, आगरा, इटावा, सहारनपुर, बदायूं, अलीगढ़, फिरोजाबाद, अमरोहा, कन्नौज, बलिया, अंबेडकर नगर, बागपत, मैनपुरी, संभल, फर्रुखाबाद, उन्नाव, सुलतानपुर, हापुड़, आजमगढ़, रायबरेली, मथुरा, औरैया, हाथरस, गौतम बुद्ध नगर, मऊ, शामली, बाराबंकी, एटा, कानपुर नगर और मेरठ के आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा रहेगा. यहां सुबह-शाम के साथ-साथ रात में भी कोहरा रहेगा.  

इन जिलों में कोल्ड-डे की आशंका

अयोध्या, रामपुर, सीतापुर, बलरामपुर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, बलिया, महाराजगंज, बाराबंकी, मुरादाबाद, पीलीभीत, बहराइच, कुशीनगर, बदायूं, अंबेडकर नगर और संत कबीर नगर और आस-पास के इलाकों में शीत दिवस की संभावना है. इन जिलों में अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं.

UP weather
Advertisment