उत्तर प्रदेश के 24 PCS अफसरों का आज IAS काडर में होगा प्रमोशन

आज दिल्ली में होने वाली डीपीसी की बैठक में इन 24 अफसरों का प्रमोशन किया जाएगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश के 24 PCS अफसरों का आज IAS काडर में होगा प्रमोशन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 24 पीसीएस अधिकारियों की आज आईएएस काडर में प्रोन्नति की जाएगी. आज दिल्ली में होने वाली डीपीसी की बैठक में इन 24 अफसरों का प्रमोशन किया जाएगा. बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, राजस्व परिषद चेयरमैन प्रवीर कुमार और अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल भी मौजूद रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए अच्छी खबर, अब सेना में मिलेगा परमानेंट कमीशन

प्रोन्नत होने वाले अफसरों में साल 1997 से लेकर साल 2000 बैच तक के अफसरों के नामों पर विचार करके तय किया जाएगा. यह प्रमोशन साल 2018 की रिक्तियों के आधार पर होंगे. इस साल की रिक्तियों के आधार पर यूपी के 24 पीसीएस अधिकारी आईएएस काडर में प्रोन्नत हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Fake है मिस्त्री का काम कर चुके IAS सुमित की कहानी, जानें इंटरव्‍यू में उनसे क्‍या पूछा गया

इन अफसरों का होगा प्रमोशन
प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, देवीशरण, चंद्रभूषण, ब्रजराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र वर्मा, हरीशचंद्र, राहुल सिंह, अनीता वर्मा, जितेंद्र सिंह, आलोक सिंह, घनश्याम सिंह, विशाल भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, डॉ. विजय कुमार, उमेश नारायण, अक्षय लाल, कंचन शरण, रघुवीर, डॉ. वंदना वर्मा, शिशिर, शुभ्रांत शुक्ला, शिशिर आदि नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.

यह वीडियो देखें- 

dpc meeting Uttar Pradesh 24 PCS officers 24 PCS officers promotion Uttar Pradesh IAS Cadre
      
Advertisment