उत्तर प्रदेश में 24 आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के कप्तान भी हटाए गए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का फेरबदल किया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का फेरबदल किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में 24 आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के कप्तान भी हटाए गए

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का फेरबदल किया है. यूपी सरकार ने 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत कई जिलों के कप्तान भी हटाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बाद ये दूसरा बड़ा ट्रांसफर है. सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को हटाकर वाराणसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. प्रभाकर चौधरी की जगह श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Whatsapp के जरिये भारत में इन लोगों की गई थी जासूसी, जानें क्यों

अपर पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) अनूप कुमार सिंह को श्रावस्ती का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. साथ ही अलीगढ़ (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक मनीलाल पाटीदार का तबादला महोबा किया गया है. उनको महोबा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, बरेली (नगर) के अपर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का तबादला कौशांबी किया गया है. अभिनंदन को कौशाम्बी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Whatsapp जासूसी पर एक्शन के मूड में गृह मंत्रालय, कहा- सरकार की छवि खराब करने वालों पर होगी ये कार्रवाई

इसके अतिरिक्त आगरा (नगर) के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को हटाकर फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कानपुर नगर (पश्चिम) के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की नई तैनाती हापुड़ पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई है. साथ ही मुरादाबाद (नगर) के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का तबादला चित्रकूट किया गया है. अंकित मित्तल को चित्रकूट का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

यूपी में इन अफसरों का किया गया है ट्रांसफर

  1. प्रभाकर चौधरी-एसएसपी वाराणसी
  2. आशीष श्रीवास्तव-एसपी सोनभद्र
  3. अनूप सिंह-एसपी श्रावस्ती बने
  4. मनीलाल पाटीदार-एसपी महोबा बने
  5. अभिनंदन-एसपी कौशाम्बी बने
  6. प्रशांत वर्मा-एसपी फतेहपुर बने
  7. संजीव सुमन-एसपी हापुड़ बने
  8. अंकित मित्तल-एसपी चित्रकूट
  9. अमित कुमार-एसपी उत्तरी लखनऊ
  10. सुकीर्ति माधव-एसपी सुरक्षा वाराणसी
  11. अतुल शर्मा-एसपी ग्रामीण अलीगढ़
  12. रविंद्र कुमार-एसपी सिटी बरेली बने
  13. रोहन प्रमोद-एसपी सिटी आगरा बने
  14. अनिल कुमार दितीय-एएसपी कानपुर पश्चिम
  15. अमित आनंद-एसपी सिटी मुरादाबाद
  16. आनंद कुलकर्णी-एसपी साइबर क्राइम लखनऊ
  17. यशवीर सिंह-सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ
  18. स्वामीनाथ-एसपी एसीओ लखनऊ बने
  19. प्रदीप गुप्ता-एसपी विजिलेंस लखनऊ
  20. रमेश-एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ
  21. मनोज झा-एसपी रेलवे प्रयागराज बने
  22. लल्लन राय-एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ
  23. राजेश श्रीवास्तव-एसपी टीजी लखनऊ
  24. शैलेंद्र राय-एसपी विधानसभा सुरक्षा

Uttar Pradesh UP Cm Yogi Adithyanath IAS Officer transfer
Advertisment