कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की चेतावनी के बाद ग्रेनो अथॉरिटी से 21 रिलीव 

यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी की चेतावनी का असर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दिखा है. ट्रांसफर के बाद भी नई तैनाती को ज्वाइन न करने वाले और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जमे 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राधिकरण से रिलीव कर दिया गया है.

यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी की चेतावनी का असर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दिखा है. ट्रांसफर के बाद भी नई तैनाती को ज्वाइन न करने वाले और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जमे 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राधिकरण से रिलीव कर दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
GN

कैबिनेट मंत्री नंदी की चेतावनी के बाद ग्रेनो अथॉरिटी से 21 रिलीव( Photo Credit : फाइल फोटो)

यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी की चेतावनी का असर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दिखा है. ट्रांसफर के बाद भी नई तैनाती को ज्वाइन न करने वाले और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जमे 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राधिकरण से रिलीव कर दिया गया है. ट्रांसफर के बाद भी नई तैनाती पर ज्वॉइन नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों औद्योगिक मंत्री ने निलंबन की चेतावनी दी थी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बहुत से ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो 20 साल या 30 साल से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में तैनात हैं. अब यूपी सरकार द्वारा कई-कई सालों से जमे ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले इसलिए किए ताकि पारदर्शिता आ सके. सरकार द्वारा काफी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले भी किए गए, मगर इनमें से काफी ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो तबदला होने के बाद भी आपने जुगाड़ तंत्र से यहां से रिलीव नहीं हुए और यहीं काम करते रहे.

Advertisment

ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बुधवार को चेतावनी और आदेश जारी किया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में तबदला होने के बाद भी नई तैनाती पर ज्वॉइन नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अगर जल्द ही नई तैनाती पर ज्वॉइन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी. इस चेतावनी के बाद जिले की प्राधिकरणों में तैनात ऐसे अधिकारियों की बेचनी बढ़ गई. इस आदेश का आज असर भी देखने को मिला है, जिसपर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को रिलीव कर दिया गया है अब ये अधिकारी और कर्मचारी आपनी नई तैनाती पर ज्वॉइन करेंगे. 

इन अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया रिलीव

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि ट्रांसफर हुए 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को रिलीव किया गया है. 

1. श्यौदान सिंह वरिष्ठ प्रबंधक 
2. ब्रह्म सिंह प्रबंधक 
3. सुभाष चंद्रा प्रबंधक
4. मनोज कुमार प्रबंधक 
5. अख्तर अब्बास जैदी सहायक प्रबंधक 
6. सुभाष कुमार सहायक प्रबंधक
7. पंकज तिवारी सहायक प्रबंधक 
8. सीके त्रिपाठी उप महाप्रबंधक 
9. सुमन भंडारी प्रबंधक
10.  प्रबुद्ध गौतम प्रबंधक 
11. जगदीश चंद्र लोबियाल प्रबंधक 12. खान बसी प्रबंधक 
13. कैलाश चंद्र भाटी प्रबंधक 
14. महेंद्र पाल सिंह लेखाकार 
15. टेकचंद कनिष्ठ सहायक 
16. सुदेश कुमार पाठक कनिष्ठ सहायक
17. मोईन अहमद कनिष्ठ सहायक 18. मुनीश कुमार कनिष्ठ सहायक
19 .राजीव कुमार वरिष्ठ प्रबंधक (पूर्व में स्थानांतरित)
20. जितेंद्र कुमार यादव सहायक प्रबंधक
21. वैभव नागर सहायक प्रबंधक

Source : Amit Choudhary

transfer of officers Cabinet Minister Nand Gopal Nandi Nand Gopal Nandi greater noida authority noida authority
Advertisment