2007 गोरखपुर दंगा: उत्तर प्रदेश सरकार CM योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं दी

2007 के गोरखपुर दंगा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने से मना कर दिया है।

2007 के गोरखपुर दंगा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने से मना कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
2007 गोरखपुर दंगा: उत्तर प्रदेश सरकार CM योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

2007 के गोरखपुर दंगा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने से इनकार कर दिया है।

Advertisment

उत्तर प्रदेश के एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 2007 गोरखपुर दंगा मामले में ट्रायल चलाने की इजाजत नहीं दी है।

इससे पहले हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा था कि गोरखपुर दंगा मामले में क्या योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाया जाए। जिसके बाद सरकार ने जवाब दाखिल की है।

वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को थोड़ी राहत देते हुए उनके व्यक्तिगत पेशी की छूट दी है। इस मामले में अब 7 जुलाई को सुनवाई होगी।

आपको बता दें की गोरखपुर के पत्रकार परवेज परवाज और सामाजिक कार्यकर्ता असद हयात ने दंगा की जांच सीबीसीआईडी की जगह सीबीआई या दूसरी एजेंसी से कराए जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसपर सुनवाई हो रही है।

क्या है गोरखपुर दंगा?

27 जनवरी 2007 को गोरखपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे में दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई अन्य घायल हो गए थे।

आरोप है कि दंगे से पहले तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ, विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल और मेयर अंजू चौधरी ने शहर में भड़काऊ बयान दिया था।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के विवादित बोल, विदेशी आक्रमणकारी था अकबर, बाबर और औरंगजेब 

पुलिस के अनुसार दंगा मुहर्रम पर ताजिये के जुलूस के रास्तों को लेकर था। दंगा मामले में योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • गोरखपुर दंगा मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ केस नहीं चलाएगी यूपी सरकार
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी की व्यक्तिगत पेशी को लेकर दी छूट, 7 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
  • 2007 गोरखपुर दंगा में 2 लोगों की हुई थी मौत, योगी पर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

Source : News Nation Bureau

allahabad high court government 2007 Gorakhpur riots Yogi Adityanath trial
Advertisment