कोटा में फंसे 6000 बच्चों को लाने के लिए UP से रवाना हुईं 200 बसें

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक बस में 25 से 30 बच्चे बैठेंगे और साथ में दो पुलिसकर्मी आगरा से भेजे जा रहे हैं. एसपी के मुताबिक पुलिसवालों को मास्क और सैनिटाइजर साथ में दिए जा रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Student

लॉकडाउन में फंसे स्टूडेंट( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो बच्चे राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं, उनको निकालने के लिए आगरा से शुक्रवार को 200 बसें रवाना की गई हैं. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक बस में 25 से 30 बच्चे बैठेंगे और साथ में दो पुलिसकर्मी आगरा से भेजे जा रहे हैं. एसपी के मुताबिक पुलिसवालों को मास्क और सैनिटाइजर साथ में दिए जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना में सुपुर्द-ए-खाक को लेकर फिरंगी महली ने जारी किया फतवा

एसपी ने कहा कि शनिवार को बच्चे यहां पहुंच जाएंगे, इसके बाद मेडिकल चेकअप होगा और फिर उन्हें घर भेज दिया जाएगा. एसडीएम सिटी प्रभा कांत शर्मा ने बताया कि 200 बसें यहां से भेजी जा रही हैं जबकि 100 बसें कोटा में खड़ी हैं. इनकी मदद से 6000 बच्चों को वहां से लाया जाएगा और उनके आवास पर छोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः इस पूर्व मुख्यमंत्री ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, धूमधाम से की बेटे की शादी

शर्मा ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसलिए 25 से 30 बच्चे ही सिर्फ बस में आएंगे. उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है. साथ में जो पुलिस कर्मी जाएंगे, उनके लिए और अन्य बच्चों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया है.

Source : IANS

kota lockdown corona-virus student
      
Advertisment