सुबह-सुबह दोस्तों के साथ दौड़ लगा रहा एक युवक गश खाकर गिर गया. दोस्त घबरा गए. दोस्तों ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी. दोस्तों की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने जैसे ही मृत होने की जानकारी दी, वैसे ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में दुख का माहौल है.
यह है पूरा मामला
घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है. छात्र गुर्जरपुरा गांव का रहने वाला है. वह 12वीं क्लास का छात्र था. छात्र के बारे में गांव के प्रधान रामवीर सिंह कुशवाहा ने बताया कि मृतत छात्र का नाम- ऋषि कुशवाहा है. वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. सुबह दौड़ लगाने के बाद वह अपने घर जा रहा था. साथ में उसके दोस्त भी थे. घर आते-आते वह रास्ते में गश खाकर गिर गया. ऋषि के साथ साथ गए गंगा सिंह और नितेश जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वह अचेत हो गया. गंगा और नितेश ने घबरा गए. उन्होंने उसके परिजनों को जानकारी दी. परिजन दोस्तों के साथ ऋषि को फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
पढ़ें पूरी खबर- Tirupati Laddu Controversy: हिंदुओं की हुंकार! जानिए- क्यों उठा रहे 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' की मांग?
क्या बोले डॉक्टर
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. छात्र की मौत की सूचना से कोहराम मच गया है. गांव में शोक है. उसके स्कूल में छुट्टी घोषित की गई, जो श्रद्धांजलि के रूप में घोषित हुई.
पढ़ें पूरी खबर- कानपुर: ट्रेन पलटने की साजिश केस में ATS ने दो मदरसों में मारा छापा, दो मौलाना गिरफ्तार, युवाओं को भड़काने का आरोप
पुलिस ने कहा- डॉक्टरों को हार्टअटैक की आशंका
छात्र के मौत की जानकारी पुलिस को भी दी गई है. पुलिस ने बताया कि हम डॉक्टरों से बात कर रहे हैं. डॉक्टरों को आशंका है कि उसे दिल का दौरा आया है. हालांकि, परिवार ने बताया कि उसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या पहले नहीं थी.