चोरी करने के लिए घर में घुसे 2 चोर कुएं में गिरे, फिर हुआ उनके साथ कुछ ऐसा

थाना बिसंडा के उपनिरीक्षक (एसआई) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अकौना गांव के ग्रामीणों की सूचना पर महिला रेखा के घर के आंगन में बने कुएं से गांव के ही दो युवकों ठोकिया उर्फ सुनील (28) और करन लोधी (29) को बाहर निकाला गया है.

थाना बिसंडा के उपनिरीक्षक (एसआई) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अकौना गांव के ग्रामीणों की सूचना पर महिला रेखा के घर के आंगन में बने कुएं से गांव के ही दो युवकों ठोकिया उर्फ सुनील (28) और करन लोधी (29) को बाहर निकाला गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
चोरी करने के लिए घर में घुसे 2 चोर कुएं में गिरे, फिर हुआ उनके साथ कुछ ऐसा

चोरी करने के लिए घर में घुसे 2 चोर कुएं में गिरे, फिर हुआ कुछ ऐसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के अकौना गांव में चोरी करने के इरादे से घुसे दो चोर घर के आंगन में बने कुएं में कथित रूप से गिर गए, जिसमें से एक चोर की मौत हो गई. पुलिस ने जिंदा बचे एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. थाना बिसंडा के उपनिरीक्षक (एसआई) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अकौना गांव के ग्रामीणों की सूचना पर महिला रेखा के घर के आंगन में बने कुएं से गांव के ही दो युवकों ठोकिया उर्फ सुनील (28) और करन लोधी (29) को बाहर निकाला गया है. इनमें ठोकिया की मौत हो चुकी थी.

Advertisment

उपनिरीक्षक (एसआई) सुरेंद्र सिंह ने बताया, 'दोनों करीब तीन बजे तड़के महिला के घर में चोरी करने की नीयत से घुसे थे, लेकिन घर वालों की नींद खुल जाने पर वे भागने लगे, और इसी दौरान दोनों आंगन में बने कुएं में गिर गए, जिससे ठोकिया की मौत हो गई है.'

उन्होंने बताया, 'महिला की शिकायत पर करन लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद ठोकिया का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों के खिलाफ चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.'

Source : आईएएनएस

Crime news up news hindi Today News UP
Advertisment