Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में सड़क दुर्घटना में 2 सब-इंस्पेक्टर की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज सुबह कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) की मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज सुबह कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में सड़क दुर्घटना में 2 सब-इंस्पेक्टर की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज सुबह कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) की मौत हो गई है. जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. यह घटना सुल्तानपुर जिले केकूरेभार थाना इलाके में जमोलो के पास हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म कांड: हादसे के बाद मौत से जूझ रही पीड़िता, आज दिल्ली कराया जा सकता है एयरलिफ्ट

जानकारी के मुताबिक, दोनों दरोगाओं के अलावा तीन और लोग कार से प्रयागराज हाईकोर्ट जा रहे थे. अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रास्ते में जमौली के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटना में एक दरोगा की मौत पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे दरोगा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 6 बच्चों की मां ने खर्चे के लिए मांगे पैसे तो पति ने कह दिया- तलाक... तलाक... तलाक

मृतक दरोगाओं की पहचान नित्यानंद और राजकुमार यादव के रूप में हुई है. दोनों सुल्तानपुर जिले के चील्हपुर थाने में तैनात थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में मारे गए दोनों दरोगाओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

यह वीडियो देखें- 

Yogi Adityanath Uttar Pradesh Road Accident Sultanpur
Advertisment