उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, कई लोग घायल

टक्कर लगने से अभिनंदन, शिवमंगल, कल्पना के साथ ही साथ छक्कानजर कूंचा निवासी इशु, बजरिया निवासी 15 वर्षीय सत्यम, टाउन हाल निवासी अनस, ठंडी सड़क रेलवे स्टेशन निवासी 16 वर्षीय सुनील राना गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नेकपुर खुर्द के पास स्कूल से आ रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisment

इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी बस में तोड़फोड़ व घटना पर पड़ी बाइक में आग लगाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा तो पुलिस पर ही पथराव होने लगा।

जानकारी के मुताबिक, नेकपुर खुर्द के निकट लोहाई रोड निवासी डॉ. जितेंद्र कटियार का अमनतारा स्कूल है, जिसके चार स्कूली वाहन सड़क किनारे खड़े थे। तभी नेकपुर खुर्द निवासी छत्रपाल का पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन, सात वर्षीय शिवमंगल व 10 वर्षीय कल्पना एसबीएस पब्लिक स्कूल मऊदरवाजा से परीक्षा देकर घर जा रहे थे। जब वह सड़क किनारे खड़े स्कूली वाहनों के निकट पहुंचे तभी तेज रफ्तार बाइक से आए छात्रों ने बच्चों सहित बस में जोरदार टक्कर मार दी।

और पढ़ें: गोमती रिवर फ्रंट: अखिलेश के प्रोजेक्ट की योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश

टक्कर लगने से अभिनंदन, शिवमंगल, कल्पना के साथ ही साथ छक्कानजर कूंचा निवासी इशु, बजरिया निवासी 15 वर्षीय सत्यम, टाउन हाल निवासी अनस, ठंडी सड़क रेलवे स्टेशन निवासी 16 वर्षीय सुनील राना गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने एंबुलेस से उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अभिनंदन और सुनील राना को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का उपचार शुरू किया गया।

वहीं घटना पर एकत्रित हुई भीड़ ने जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर आ गई। भीड़ ने सड़क किनारे खड़ी अमनतारा स्कूल की बस में तोड़फोड़ और मौके पर पड़ी बाइकों में आग लगाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। बाद में भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने बाद में भीड़ को समझाकर शांत कर जाम खुलवाया।

और पढ़ें: योगी सरकार राशन कार्ड में लगाएगी स्मार्ट चिप, अखिलेश की फोटो हटाई जाएगी

Source : IANS

Farrukhabad Road Accident Uttar Pradesh 2 students die
      
Advertisment