गाजियाबाद में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, पोस्टमार्टम से पहले कर दिया अंतिम संस्कार

पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत शराब से नहीं, बल्कि सेनिटाइजर पीने से हुई है. हालांकि अब बड़ा सवाल ये उठता है कि जब पुलिस सेनिटाइजर पीने से मौत बता रही है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अचानक दो लोगों की मौत (Death) हो गई. एक की हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किया गया. परिजनों का आरोप है कि उन्हीं के क्षेत्र में दो से तीन जगह पर अवैध शराब बेची जा रही है. आरोप है कि अवैध शराब पीने से 2 की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत शराब (Liquor) से नहीं, बल्कि सेनिटाइजर पीने से हुई है. हालांकि अब बड़ा सवाल ये उठता है कि जब पुलिस सेनिटाइजर पीने से मौत बता रही है, तो दोनों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया. हालांकि इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए लगाई 10 हजार बस, 50 हजार मेडिकल टीम तैयार

योगी ने लगाई 10 हजार बस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को टीम-11 की बैठक की. सीएम योगी ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की रणनीति बनाई. सीएम योगी ने लोगों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए 10 हज़ार बसें लगाई. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल स्कैनिंग (Medical Scanning) के लिए 50 हज़ार मेडिकल टीमें लगाई गईं. सोमवार को 5 ट्रेनें गुजरात महाराष्ट्र से कर्नाटक से प्रवासी कामगार मजदूरों को लेकर प्रदेश में आएंगी. सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के सभी कम्युनिटी किचन की जियो टैगिंग की जाएगी. अब प्रवासी कामगारों के लिए अब तक तैयार 11 लाख क्वारंटीन सेंटरों/आश्रय स्थलों की भी जियो टैगिंग हो रही है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर में 34 कंटेंटमेंट जोन, कोरोना संक्रमितों की संख्या 167

पहले सरकार की तरफ़ से बनाए गए ज़िलों के क्वारंटीन सेंटर ले ज़ाया जाएगा

बाहर से आ रहे लोगों को पहले सरकार की तरफ़ से बनाए गए ज़िलों के क्वारंटीन सेंटर ले ज़ाया जाएगा. फिर विधिवत मेडिकल जांच के उपरांत होम क्वारंटीन या अस्पताल भेजा जाएगा. जो लोग स्वस्थ होंगे, उन्हें खाद्यान्न पैकेट के साथ होम क्वारंटीन में भेज दिया जा रहा है. निराश्रित लोगों को भरण पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगार श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. आज भी 5 ट्रेन गुजरात महाराष्ट्र से कर्नाटक से प्रवासी कामगार मजदूरों को लेकर प्रदेश में आएंगी. इन्हें इनके गृह जिले तक पहुंचाने के लिए 10000 बसें लगाई गई हैं. वहां इन्हें शासन के क्वरंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा. वहां हेल्थ चेक अप होगा.

Police Illegal Wine Liquor up-police ghaziabad
      
Advertisment