UP के मुरादाबाद में श्मशान स्थल पर 2 लोग मृत मिले

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला में ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक श्मशान स्थल पर सोमवार को दो लोग मृत पाए गए.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला में ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक श्मशान स्थल पर सोमवार को दो लोग मृत पाए गए.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
जम्मू :सेना में पति की मौत की खबर सुन रांची में पत्नी ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला में ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक श्मशान स्थल पर सोमवार को दो लोग मृत पाए गए. मृतकों की पहचान ठाकुरद्वारा में होलिका मंदिर के महंत राजेंद्र गिरि (40) और झंडावाला गांव निवासी नीतेश (35) के रूप में हुई. पुलिस को शक है कि दिवाली की रात दोनों के सर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबे किसान को बैंक ने भेजा नोटिस, देखते ही आया हार्ट अटैक, चली गई जान

पुलिस अधीक्षक (एसपी) उदय शंकर सिंह ने कहा, "हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र भी हो सकता है, लेकिन हमें सही कारणों का पता लगाने के लिए और सबूत जुटाने होंगे." एक श्वान दस्ता और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर बुलवाई गई है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी संठगन चुनाव से तय करेगी 2022 की जीत का रास्ता

ठाकुरद्वारा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) विशाल यादव ने कहा, "घटनास्थल पर शराब की दो खाली बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले हैं, जिससे लग रहा है कि हमलावर मृतकों के करीबी थे." उनके अनुसार, घटनास्थल से प्राप्त सबूत संकेत दे रहे हैं कि किसी भारी वस्तु से सर पर हमला करने के बाद दोनों लोगों की बेरहमी से हत्या की गई. शायद नशे में धुत होने के कारण वे हमलावरों का विरोध नहीं कर सके. हमलावर दो या दो से अधिक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: उपचुनाव में घटे वोट प्रतिशत से बीजेपी चिंतित! उठाने जा रही ये कदम

एसपी ने कहा कि मृतकों से लगातार मिलने आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Source : आईएएनएस

hindi news uttar-pradesh-news latest-news Moradabad News
      
Advertisment