पढ़ाई में कमजोर हो जाए लड़की इसलिए चचेरे भाई दो साल तक करते रहे गैंगरेप, ऐसे हुआ खुलासा

UP के सीतापुर में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. इसका आरोप दो चचेरे भाइयों पर लगा है. दोनों पर आरोप है कि वो दो साल तक लड़की का शोषण करते रहे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
पढ़ाई में कमजोर हो जाए लड़की इसलिए चचेरे भाई दो साल तक करते रहे गैंगरेप, ऐसे हुआ खुलासा

प्रतीकात्मक फोटो

UP के सीतापुर में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. इसका आरोप दो चचेरे भाइयों पर लगा है. दोनों पर आरोप है कि वो दो साल तक लड़की का शोषण करते रहे. यह घटना जितनी शर्मनाक है उससे ज्यादा यह करने का कारण.

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या भगवा रंग में रंग रही है समाजवादी पार्टी, फोटो तो यही कहता है

बताया जा रहा है कि दोनों भाई सिर्फ इस लिए लड़की का शोषण करते रहे ताकि वह पढ़ाई में पिछड़ जाए. इस घटना में टीचर ने भी भाइयों का साथ दिया. पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों चचेरे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इसमें एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में शराब के नशे में दोस्त ने अपनी ही दो साथियों को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

16 साल की पीड़ित छात्रा ने बताया कि दो साल में कई बार उसके भाइयों और टीचर ने उसका रेप किया. मामला सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी का आरोपियों ने MMS बना लिया था और लगातार वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

यह भी पढ़ें- भड़कीले कपड़ों में अब इमामबाड़े में नहीं मिलेगी एंट्री, ये है कारण, वीडियो कैमरे पर भी बैन

लेकिन जब परिवार वालों को लड़की ने इस बात की जानकारी दी तो मुकदमा दर्ज करवाया गया. एडिशनल एसपी (उत्तर) मधुवन सिंह के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है. बच्ची के बेहोश होने के बाद भाई आरोपी भाई और टीचर बारी-बारी से रेप करते थे और वीडियो बनाते थे.

वीडियो देखने के बाद ही लड़की को यह पता चला. एडिशनल एसपी के मुताबिक हमने शिकायत का संज्ञान लिया है और हम जल्द से जल्द मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • बेहोशी की हालत में करते थे रेप, बनाते थे MMS
  • वीडियो देखने के बाद लड़की को हुई जानकारी
  • पढ़ाई में पिछड़ जाए इस लिए की ऐसी हरकत, टीचर भी शामिल

Source : News Nation Bureau

Gangrape sitapur crime news up-police Sitapur news uttar-pradesh-news
      
Advertisment