/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/30/murderbihar-32-5-93.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. लोनी-भोपुरा रोड पर पुलिस ने देर रात एक कार से दोनों के शवों को बरामद किया है. मृतकों के शरीर में गोलियों के निशान मिले हैं. मृतकों की पहचान जुनैद और दानिश के रूप में हुई है, जो मेरठ के रहने वाले थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने पहले मुस्लिम समझकर दफनाया, जब ये सच सामने आया तो कब्र खोदकर निकाला शव
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 9 बजे के करीब दो शव मिले, जिन्हें गोलियां लगी हुई थी. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद वहां एक टीम भेजी गई है. प्रथम दृष्टि के आधारित पर कार के अंदर ही गोलियां चलाई गई थी.
Ghaziabad: 2 bodies with bullet injuries were found in a car around 9 pm y'day. SP Neeraj K Jadaun says, "one of them is identified as a resident of Meerut. Car's registration is also from Meerut,so a team has been sent there.Prima facie,bullets were fired from inside of the car" pic.twitter.com/yWvUssXMG2
— ANI UP (@ANINewsUP) June 30, 2019
यह भी पढ़ें- बरेली में शक के आधार पर ट्रेन से उतारे गए 113 मदरसा छात्र, स्टेशन पर मचा हड़कंप
इस दोहरे हत्याकांड में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह मर्डर मामूली विवाद में किए गए थे. पुलिस ने बताया कि जुनैद, दानिश और अजीम मेरठ से शनिवार को सीलमपुर किसी शादी में आए थे, यहां इन्होंने शराब पी और वहां से वापस मेरठ जाते समय किसी बात को लेकर इनका आपस में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद अजीम ने जुनैद व दानिश को गोली मार दी और यहां से मेरठ चला गया था.
यह वीडियो देखें-