Stock Market में 15 लाख का नुकसान नहीं झेल पाया 19 साल का अभिषेक, पिता से Sorry बोल दे दी जान

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मथुरा में शेयर मार्केट में हुए 15 लाख के नुकसान को युवक झेल नहीं पाया और उसने खुद को गोली मार दी. आत्महत्या से पहले युवक ने पिता को सॉरी मैसेज भेजा.

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मथुरा में शेयर मार्केट में हुए 15 लाख के नुकसान को युवक झेल नहीं पाया और उसने खुद को गोली मार दी. आत्महत्या से पहले युवक ने पिता को सॉरी मैसेज भेजा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mathura suicide

15 लाख का नुकसान नहीं झेल पाया 19 साल का अभिषेक

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक 19 साल का युवक नुकसान नहीं झेल पाया और उसने खुद को गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. यह मामला मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र की है. जहां जल्दी से पैसे कमाने के चक्कर में युवक ने अपने पिता और दोस्तों से पैसे उधार लेकर उसे शेयर मार्केट में लगा दिया. जैसे ही बाजार गिरा युवक को 15 लाख का नुकसान हो गया.

Advertisment

शेयर मार्केट में हुआ नुकसान नहीं झेल पाया अभिषेक

इस नुकसान की वजह से युवक तनाव में रहने लगा और आखिरकार अपने पिता को कहा-पापा मुझे माफ कर देना और फिर तंमचे से खुद को गोली मार ली. आत्महत्या से पहले अभिषेक ने अपने पिता को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और कहा कि पिता जी मुझे माफ कर दीजिए. मैंने आपके और दूसरों के पैसे डूबा दिए. शेयर मार्केट में इतना नुकसान हो गया कि अब मैं किसी का पैसा लौटा नहीं सकता हूं. यह मैसेज कर युवक ने सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में तीन दिन के लिए लगी धारा 163, गलती से भी कर दी ये हरकत तो सीधा होगी जेल

15 लाख रुपये डूबने से परेशान था युवक

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभिषेक अपने पिता के साथ मिलकर मथुरा चौराहे पर मोबाइल की दुकान चलाता था. अभिषेक के पिता की मोबाइल की शॉप है. उसने कुछ समय पहले ही कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू किया था. उसने इसके लिए अपने पिता और दोस्तों से उधार भी लिए थे. वहीं, जैसे ही शेयर मार्केट में गिरावट आई. अभिषेक को 15 लाख का नुकसान हो गया. जिसे वह झेल नहीं पाया और आखिरकार अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.

'पिता जी मुझे माफ कर दीजिएगा'

घटना पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल आत्महत्या की वजह शेयर बाजार में हुआ नुकसान सामने आ रहा है. हालांकि अभी इस पर कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है. पूरी जांच होने के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी. पुलिस ने अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इसे परिजनों को सौंप दिया है.

Crime news UP News Stock market share market
      
Advertisment