योगी कैबिनेट ने मंगलवार को 19 नई नगरपंचायतों के गठन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 14 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है. प्रदेश सरकार ने प्रयागराज और मथुरा-वृंदावन नगर पंचायत की सीमा विस्तार को मंजूरी दी है. कैबिनेट की बैठक में प्रतापगढ़ की कोहडौर, अलीगढ़ की पिसावा, रामपुर की नरपतनगरदूंदावाला, बलिया की नगरा को नगर पंचायत बनाया गया है. सोनभद्र की डाला, लखनऊ की बंथरा, रामपुर की सैफनी व दढ़ियाल को नगर पंचायत बनाने का फैसला हुआ है.
यह भी पढ़ें- SC-ST आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ाया गया, विधानसभा ने लगाई मुहर
जौनपुर की रामपुर, आजमगढ़ की बूढ़नपुर, शाहजहापुर की निगोही, कानपुर देहात की रनियां, ओसनभद्र की अनपरा, प्रतापगढ़ की पृथ्वीगंज, सहारनपुर की छुटमलपुर, कुशीनगर की सकुरौली, अलीगढ़ की चंडौस और कुशीनगर की छितौनी को नगर पंचायत बनाया गया है. वहीं सेवरही, मनिहार, राधाकुंड, कोपागंज, तुलसीपुर, अंतू, बीघापुर, काड़ा, रानीगंज, पीपीगंज, मुंडेरा बजार, पिपराइच और रेनूकूटनगर पंचायत का दायरा बढ़ाने का फैसला हुआ.
अन्य फैसले
- कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं UP में कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सकों की ही तरह प्राइवेट प्रैक्टिस बन्दी भत्ता दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ.
- सिख दंगों की जांच कर रही एसआईटी को थाना बनाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाई.
- एसबाग राम लीला मैदान के रख रखाव के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
- गोरखपुर के गोरखपुर-महाराजगंज-निचलौल मार्ग के 4 लेन सीसी रोड निर्माण को मंजूरी मिली.
- देवरिया में ससोनौली-नौतनवा-गोरखुपर-देवरिया-बलिया मार्ग के चैनेज-145 से 174.100 को फोरलेन बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली.
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान राशि मे वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
- कौशाम्बी की नगर पंचायत मंझनपुर का सीमा विस्तार कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
- नगर निगम, मथुरा-वृंदावन की सीमा विस्तार को भी मंजूरी दी गई.
- प्रतापगढ़ की नगर पालिका परिषद बेल्हा का सीमी विस्तार किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पास किया गया.
- कुशीनगर के सेवरही नगर पंचायत के सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास हुआ.
- राज्यपाल की सुरक्षा में चार गाड़ियां बढ़ाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर.
Source : News Nation Bureau