Advertisment

मरने के बाद भी नहीं मिली जमीन, 18 मुस्लिम बंजारे फिर बने हिंदू 

मृतकों को दफनाने की जमीन पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे बंजारा समुदाय को लोगों ने इस्लाम में परिवर्तित हो जाने का रास्ता अपनाया. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Shamli

हिंदू धर्म में परिवर्तित हुआ शामली का परिवार( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)

Advertisment

मरने के बाद दफनाने के लिए जमीन के लिए संघर्षरत शामली के बंजारा परिवार ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया लिया है. इन सभी ने दफनाने के लिए जमीन की आस में मुस्लिम धर्म अपनाया था लेकिन जब इसके बाद भी जमीन नहीं मिली तो वापस हिंदू धर्म अपना लिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की योजना बाकी बचे करीब 200 लोगों की 'घर वापसी' कराने की है. RSS के स्वयंसेवक रिक्की रावत ने कहा कि हमने बंजारा समुदाय के और भी लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें जमीन मुहैया कराने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है. वहीं बीजेपी पार्षद दीपक सैनी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बंजारों को भविष्य में मुख्यधारा से जोड़ते हुए मृतकों का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी की योजना बताते हैं. 

यह भी पढ़ेंः QUAD में भारत ने चीन की फिर छेड़ी दुखती रग, ड्रैगन को चुभते मुद्दे पर चर्चा

शामली जिले के कांधला में कई बंजारों ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. यह परिवार बंजारा समुदाय से आता है, जो मृतकों को दफनाने की जमीन पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहा है. इसके लिए उन्होंने इस्लाम में परिवर्तित हो जाने का रास्ता अपनाया. हालांकि जमीन की उपलब्धता मुश्किल ही बनी रही. इब इन्हें जमीन सुनिश्चित कराए जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सभी लोग लोग वापस हिंदू धर्म में परिवर्तित हो गए. शामली में कई ऐसे बंजारे हैं जो मुस्लिम धर्म अपना चुके हैं. इनकी संख्या 200 से अधिक बताई जा रही है. आरएसएस ऐसे लोगों को वापस हिंदू धर्म अपने के लिए बातचीत कर रहा है. कई लोग इसके लिए जारी भी हो गए हैं. जल्द ही कई और लोगों को हिंदू धर्म में वापस परिवर्तित किए जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः अकाउंट लॉक होने पर Twitter पर बरसे राहुल गांधी, कहा- भुगतना होगा अंजाम

शुद्धिकरण कराने वाले यशवीर महाराज ने कहा कि वह लगातार परिवार वालों से संपर्क कर हिंदू धर्म अपनाने को लेकर विश्वास में ले रहे थे. हालांकि शामली की डीएम जसजीत कौर ने कहा कि कानूनी तौर पर धर्मांतरण होना अभी बाकी है. डीएम ने कहा कि वे मुस्लिम से हिंदू में नाम परिवर्तित कराना चाहते हैं. तकनीकी तौर पर अभी ये प्रक्रियाएं हुई नहीं हैं. 

hindu muslim news banjara samaj conversion case
Advertisment
Advertisment
Advertisment