10 जिले के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लैंग्वेज लैब के लिए ₹1.75 करोड़ रुपए मंजूर

युवाओं को उच्च गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 'लैंग्वेज लैब' की स्थापना की स्वीकृति दी है.

युवाओं को उच्च गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 'लैंग्वेज लैब' की स्थापना की स्वीकृति दी है.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
UP

CM Yogi Adityanath( Photo Credit : File)

युवाओं को उच्च गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 'लैंग्वेज लैब' की स्थापना की स्वीकृति दी है. 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 'लैंग्वेज लैब' की स्थापना के लिए ₹1.75 लाख धनराशि की मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से राजकीय पॉलीटेक्निक, इटावा, संजय गांधी पालीटेक्निक, अमेठी, सावित्रीबाई फुले राजकीय पालीटेक्निक, आजमगढ़ के अलावा एससीएसपी योजनांतर्गत जनपद कानपुर देहात, कौशाम्बी, श्रावस्ती, शामली, कुशीनगर, संतकबीरनगर और कासगंज में स्थापित एमएमआईटी के छात्रों को लाभ होगा. लैब का सर्वाधिक लाभ छात्राओं को नौकरी में मिलेगा. अक्सर कम्युनिकेशन स्किल मजबूत न होने के चलते विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है. ऐसे में इस लैब से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा. लैंग्वेज लैब में छात्र भाषा पर अपनी पकड़ आसानी से मजबूत बना सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

UP CM Yogi Adityanath UP CM Polytechnic Institutions Polytechnic Institutions in UP Language Lab
      
Advertisment