Advertisment

लखनऊ एयरपोर्ट पर रडार सर्विस फेल होने से अब तक 20 फ्लाइट रद्द, हजारों यात्री फंसे

रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम खराब होने की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर फलाइट्स की लैंडिंग और टेक ठफ में परेशानी हो रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
लखनऊ एयरपोर्ट पर रडार सर्विस फेल होने से अब तक 20 फ्लाइट रद्द, हजारों यात्री फंसे

लखनऊ एयरपोर्ट

Advertisment

रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम खराब होने की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ में परेशानी हो रही है। रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम रडार पर काम करता है जो शाम लगभग 4 बजे से तकनीकी तौर पर खराब है। रडार खराब होने की वजह से लखनऊ एय़रपोर्ट पर हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं।

अब तक इसके चलते 16 उड़नों की लैंडिंग प्रभावित हुई है। सिस्टम खराब होने के बाद उड़ानो को पास के हवाई अड्डों में उतारा गया। अचानक हुई इस समस्या से हजारो मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

LUKHNOW RADAR failure LUKHNOW
Advertisment
Advertisment
Advertisment