उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में एक पक्के मकान पर पेड़ गिर जाने से मकान ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में दबकर परिवार की एक बुजुर्ग महिला और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ेंः जमीन के मुआवजे में मिली रकम, बंटवारे को लेकर भाई को गोलियों से भूना
महोबा के पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ ने बताया कि शुक्रवार तड़के तीन बजे के आसपास करीब डेढ़ सौ साल पुराना बरगद का पेड़ संजू सेन के दो मंजिला मकान पर गिर गया, जिससे वह ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में दबकर उसके बेटे राज (4), प्रशांत (2) और बुजुर्ग मां गोरीबाई (62) की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः 'खलनायक' पुलिसवाली, पति से छुटकारा पाने को प्रेमी संग मिल रच डाली खौफनाक साजिश
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मकान के मलबे से संजू की पत्नी गायत्री (33) और उसके बड़े बेटे दीपक (14) को सुरक्षित निकाल लिया. दोनों हालांकि घायल थे. एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. घायल मां-बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो