उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से गैंगस्टर और अपराधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई जारी है।
पिछले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 15 एनकाउंटर को अंजाम देकर 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया और एक को ढेर कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलंदशहर, शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ में पिछले दो दिनों 15 एनकाउंटर हुए।
प्रवक्ता ने कहा, 'राज्य के 10 जिलों में 48 घंटों में पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगेस्टर को मार गिराया गया और 24 वांछित अपराधियों और गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है।' सबसे अधिक बुलंदशहर में चार और शामली में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर इंद्रपाल को नगलखेपड़ के जंगलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ढेर कर दिया।
एसटीएफ के एसपी राजीव नरेन सिंह ने बताया कि इंद्रपाल 30 से अधिक लूट और हत्या मामले में वांछित था। उसकी लंबे समय से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस को तलाश थी।
और पढ़ें: कश्मीरी छात्रों पर हमला, CM मुफ्ती ने कहा- हरियाणा सरकार करे कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से देसी हथियार, विस्फोटक, मोटरसाइकल, कार और नकदी बरामद किये गये हैं।
शुक्रवार को गोरखपुर में हुए मुठभेड़ में दो संदिग्ध अपराधी और कई पुलिसकर्मी घालय हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से पिस्तौल, बुलेट और मोरटसाइकल जब्त किये गये।
वहीं राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की देर रात पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। हालांकि, पुलिस इस दौरान बावरिया गिरोह के चार डकैतों को गिरफ्तार करने में सफल रही।
पुलिस ने ऐसे समय में बड़े स्तर पर अपराधियों को धड़-पकड़ शुरू की है जब पिछले महीने ही ओपी सिंह ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण किया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के गठन के साथ ही ऐलान किया था की अपराधी या तो सरेंडर कर दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। हालांकि चेतावनी के बावजूद अपराध नहीं रुकने की वजह से सरकार को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
और पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगाया जीता का चौका
HIGHLIGHTS
- 48 घंटों में UP पुलिस ने 15 एनकाउंटर को अंजाम देकर 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया
- 25,000 रुपये का इनामी गैंगस्टर इंद्रपाल ढेर, सबसे अधिक बुलंदशहर और शामली में एनकाउंटर
Source : News Nation Bureau