मेरठ में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 1 की मौत, एनडीआरएफ का रेस्क्यू जारी

मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले किसान, सरकारी शिक्षक भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने के कारण गंगा नदी को नाव मे बैठकर पार कर बिजनौर जिले के जलीलपुर ब्लाक में जा रहे थे. तभी उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई. इसमे सवार एक महिला व 14 पुरुष नदी में डूब गए. इनमें से अमरीश, अरुण, मनीष, रवींद्रा, सोहन, देवेंद्र, लिकन पाल, सोनू चौहान, अंकित चौहान तैरकर बाहर निकल आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. और दो लोग अभी भी लापता हैं.

author-image
IANS
New Update
15 people drowned

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह एक नाव पलट जाने से गंगा नदी में 15 लोग डूब गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले किसान, सरकारी शिक्षक भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने के कारण गंगा नदी को नाव मे बैठकर पार कर बिजनौर जिले के जलीलपुर ब्लाक में जा रहे थे. तभी उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई. इसमे सवार एक महिला व 14 पुरुष नदी में डूब गए. इनमें से अमरीश, अरुण, मनीष, रवींद्रा, सोहन, देवेंद्र, लिकन पाल, सोनू चौहान, अंकित चौहान तैरकर बाहर निकल आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. और दो लोग अभी भी लापता हैं.

कलेक्टर दीपक मीणा ने बताया है कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पानी में 15 लोग डूबे थे. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू दल बचाव कार्य में लगा हुआ है. रेस्क्यू दल ने अब तक 12 लोगो को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. जबकि मोनू शर्मा नाम के व्यक्ति की पानी मे डूबने से मौत हो गई. और दो लोग अभी भी लापता हैं. जिन्हें रेस्क्यू दल ढ़ूंढने का कार्य कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ नाव हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

Source : IANS

ndrf latest-news meerut news boat capsizes 15 people drowned UP News Meerut police hindi news up-police meerut news nation tv News State
      
Advertisment