UP के शाहजहांपुर में 2 टेंपो के ऊपर ट्रक पलटा, 17 लोगों की मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र के जमुका दोराहे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक ट्रक छोटा हाथी और टेंपो को रौंदता हुआ पलट गया.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र के जमुका दोराहे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक ट्रक छोटा हाथी और टेंपो को रौंदता हुआ पलट गया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
UP के शाहजहांपुर में 2 टेंपो के ऊपर ट्रक पलटा, 17 लोगों की मौके पर ही मौत

टेंपो पर पलटा ट्रक।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार को लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. अनियंत्रित हुए ट्रक ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. उसी वक्त पास से गुजर रही पिकअप वैन भी दुर्घटना की चपेट में आकर पलट गई. हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  बिजली के तारों में उलझकर UP में क्रैश हुआ हवाई जहाज

शाहजहांपुर के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीतापुर की ओर से पान मसाला लेकर आ रहा ट्रक रोजा थाना क्षेत्र में जमुका तिराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गया. उन्होंने कहा, "ट्रक ने आगे चल रहे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. उसी वक्त पास से गुजर रही पिकअप वैन भी दुर्घटना की चपेट में आकर पलट गई." 

त्रिपाठी ने कहा, "दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं."

यह भी पढ़ें-  कोचिंग जाते वक्त छात्रा का पीछा करता था मनचला, लड़की ने ही पकड़ कर धुन दिया, VIDEO वायरल 

हादसे के बाद हाईवे पर लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिनप्पा ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया. दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल हुए टेंपो चालक अनीस से पूछताछ की गई.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा "टेंपो चालक से पूछताछ की गई है. उसकी बातचीत से लग रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल हुआ था, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और टेंपो में टक्कर मारने के बाद पिकअप पर पलट गया. मरने वालों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा. हर संभव होगी मदद की जाएगी."

यह भी पढ़ें-  बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी बोलीं, 'मेरी और मेरे बच्चों की हो सकती है हत्या' 

उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत लोगों के आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने डीएम इंद्र विक्रम को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत धनराशी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news latest-news Road Accident Shahjahanpur News
      
Advertisment