यूपी: 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, DIG से लेकर कई जिलों के SP बदले

उत्‍तर प्रदेश में बड़ा पुलिस-प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें शुक्रवार की देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का दबादला कर दिया गया है. तबादले की चपेट में डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी भी आए हैं. इस फेरबदल के तहत...

author-image
Shravan Shukla
New Update
IPS Transfer

यूपी: 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर( Photo Credit : Twitter/ePatrakaar)

उत्‍तर प्रदेश में बड़ा पुलिस-प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें शुक्रवार की देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का दबादला कर दिया गया है. तबादले की चपेट में डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी भी आए हैं. इस फेरबदल के तहत मऊ, सीतापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं, जिसमें से सुल्तानपुर जिले के एसपी को डीआईजी बनाकर चित्रकूट भेजा गया है. और वहां तैनात अधिकारी को लखनऊ बुला लिया गया है. 

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आदेश के मुताबिक, सुलतानपुर जिले में तैनात एसपी विपिन कुमार मिश्रा को डीआईजी बनाकर चित्रकूट भेज दिया गया है. उन्हें चित्रकूट धाम परिक्षेत्र में तैनाती मिली है. वहीं, अब तक चित्रकूट धाम में तैनात रहे आईपीएस अधिकारी एसके भगत को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्‍याण मुख्‍यालय लखनऊ भेज दिया गया है. आईपीएस राकेश प्रकाश‍ सिंह को सीतापुर से हटाकर मीरजापुर का डीआईजी बनाकर भेजा गया है. वहीं, मऊ में तैनात एसपी घुले सुशील चंद्रभान को सीतापुर का एसपी बना दिया गया है. जबकि 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ के सेनानायक आईपीएस अविनाश पांडे को मऊ का एसपी बनाया गया है.

देखें पूरी लिस्ट

  • विपिन कुमार मिश्रा बने डीआईजी चित्रकूट धाम
  • एस के भगत बने आईजी भवन एवं कल्याण यूपी पुलिस लखनऊ
  • राकेश प्रकाश सिंह बने डीआईजी मिर्जापुर
  • सुशील घुले बने एसपी सीतापुर
  • अविनाश पांडे बने एसपी मऊ
  • आरके भारद्वाज बने डीआईजी बस्ती
  • राजेश मोदक बने आईजी सीबीसीआईडी लखनऊ
  • अमरेंद्र प्रसाद सिंह बने डीआईजी अयोध्या
  • कविंद्र प्रताप सिंह बने आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ
  • यशवीर सिंह बने एसपी सोनभद्र
  • अमित कुमार आनंद बने एसपी सिद्धार्थनगर
  • सूर्यकांत त्रिपाठी बने एसपी वाराणसी ग्रामीण
  • अमित वर्मा बने डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ
  • सोमेन बर्मा बने एसपी सुल्तानपुर
  • सुभाष चंद्र दुबे बने डीआईजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: बीएसपी ने किया द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान, कही ये जरूरी बात

यूपी सरकार ने पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र में तैनात अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक नियुक्‍त किया है. अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात आईपीएस कवीन्‍द्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में बतौर पुलिस महानिरीक्षक तैनाती दी गई है. सिद्धार्थ नगर के एसपी आईपीएस यशवीर सिंह को सोनभद्र का एसपी बनाया गया है.

HIGHLIGHTS

  • यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
  • सुल्तानपुर के एसपी विपिन मिश्रा बने चित्रकूट रेंज के डीआईजी
  • अमरेंद्र प्रताप सिंह को अयोध्या परिक्षेत्र की कमान
IAS IPS transferred Yogi Adityanath DIG Uttar Pradesh Government
      
Advertisment