सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत (एएनआई)
उत्तरप्रदेश में गुरुवार सुबह दो सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। पहला सड़क हादसा यूपी के बिजनौर में हुआ, जहां एक बस और कार की टक्कर हुई। एनएच-74 पर हुए इस टक्कर में कुल 9 लोगों की मौत हो गई।
दरअसल, बिजनौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर एक रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
वहीं एक दूसरी सड़क दुर्घटना सीतापुर जिले के नेवादा गांव के पास हुई है। जहां लहरपुर के पास एक ट्रक ने कार को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में कार सवार दंपत्ति व उसकी बेटी सहित पांच की मौके पर ही मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE Total 9 people killed after a Roadways bus rammed into a car on NH 74 in UP's Bijnor pic.twitter.com/DyPnG3b0WX
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2017
Sitapur (UP): Five members of a family killed, two seriously injured after a truck hit their car in Laharpur. pic.twitter.com/2L7PNumRwK
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2017
पुलिस के मुताबिक, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिसवां से लखीमपुर जाते समय गुरुवार तड़के करीब तीन बजे हादसा हुआ। ये सभी लोग बिसवां से लखीमपुर के हिदायतनगर में एक रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने जा रहे थे।
मृतकों की पहचान इसरत अली सिद्दीकी (60), वसीम फातिमा (55), मसीरा उर्फ मोनी (26), बाबू खां (55) और मो़ निसार खां (50) के रूप में हुई है। ये सभी लोग बिसवां गांव के मरदही टोला के निवासी थे।
इसके अतिरिक्त सोनी उर्फ कहकशा (30) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 7 महीने में 92 आतंकियों को किया ढेर
Source : News Nation Bureau