विदेश से आए 131 लोग लापता, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही तलाश

नोएडा में विदेश से आए 131 लोग लापता हैं जिन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाम प्रयासों के बाद भी ट्रैक नहीं कर सके हैं.

नोएडा में विदेश से आए 131 लोग लापता हैं जिन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाम प्रयासों के बाद भी ट्रैक नहीं कर सके हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
corona virus

विदेश से आए 131 लोग लापता, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही तलाश( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिनों दिन गंभीर होती जा रही कोरोना वायरस की स्थिति को रोकने का एक मात्र उपाय है कोरोना के संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करना जिससे इस वायरस के फैलाव को रोका जा सके. ये बीमारी विदेश के लौटे लोग अपने साथ लेकर आए है. इसलिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विदेश ले लौटे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. अब जिला प्रशासन की रिपोर्ट में सामने आया है कि नोएडा में विदेश से आए 131 लोग लापता हैं जिन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाम प्रयासों के बाद भी ट्रैक नहीं कर सके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग: सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी लेंगे कम वेतन

जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नोएडा में विदेश से अभी तक 1757 लोग लौटे हैं. इनमें से 1626 लोगों को तो स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैस कर लिया है लेकिन 131 अभी लापता हैं. इनका पता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नहीं मिल सका है और उनकी तलाश जारी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए उनकी जांच की जानी आवश्यक है. 1082 मामले ऐसे हैं, जिन्हें विदेश से लौटे हुए 28 दिन से अधिक का समय बीत चुका है.

यह भी पढ़ेंः  तबलीगी जमात की वजह से भारत में बढ़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में 693 नए केस, टोटल संख्या 4067 पहुंचा

जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 हैं. जिनमें से 8 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. जिले में 1129 अभी सर्विलांस पर रखा गया है. 1020 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें से 632 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 336 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है. रिपोर्ट के आने तक ये सभी व्यक्ति क्वारंटाइन में हैं. इनमें से कुछ मामले ऐसे हैं, जिनमें जांच के लिए सैंपल गए दस दिन से अधिक का समय बीत चुका है.

Source : News State

corona-virus lockdown Noida
      
Advertisment