/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/23/87-rape.jpg)
फाइल फोटो
यूपी के बुलंदशहर में 13 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता से सात लोगों ने कथित तौर पर रेप किया।
बुलंदशहर के एसपी रईस अख्तर ने कहा, 'केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।'
A 13-year-old girl was allegedly raped by 7 people in UP's Bulandshahr. Raees Akhtar, SP Bulandshahr, says, 'Case has been registered & a search operation has been launched by the police to find the culprits'. pic.twitter.com/lzjr2cmKav
— ANI UP (@ANINewsUP) June 23, 2018
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित लड़की ममेरे भाई की सगाई में शामिल होने के लिए पड़ोस के गांव में गई थी। वहां गांव में घुमाने के नाम पर युवक लड़की को खेत में लेकर चले गए और गैंगरेप किया।
आरोप है कि आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने विवादित प्रवासी नीति पर बदला फैसला, यह थी वजह...
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us