यूपी के अंबेडकरनगर में तेज बारिश और बिजली गिरने से 13 लोग झुलसे, पांच की हालत गंभीर

घटना अंबेडकर नगर के बसखारी थाना क्षेत्र के छांगुरपुर मिश्रौलिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव में एक महिला के निधन पर शुद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

घटना अंबेडकर नगर के बसखारी थाना क्षेत्र के छांगुरपुर मिश्रौलिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव में एक महिला के निधन पर शुद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
lighting

आसमानी बिजली का कहर( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. ज्यादा बारिश होने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई इलाकों में तो बारिश का पानी घरों और दफ्तरों तक में घुस गया है. वहीं, अंबेडकर नगर में भी बारिश से लोग परेशान हैं. इलाके में आसमानी बिजली गिरने की भी खबर सामने आ रही है. आसमानी बिजली गिरने से 13 लोग झुलस गए हैं. आनन फानन में लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisment

घटना अंबेडकर नगर के बसखारी थाना क्षेत्र के छांगुरपुर मिश्रौलिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव में एक महिला के निधन पर शुद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया था.  इसमें गांव के कई लोग कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. वहीं पर आसमानी बिजली गिर गई, जिसमें 13 लोग चपेट में आकर झुलस गए. सभी को अस्पताल में दाखिला कराया गया. जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर है. इसमें 11 ग्रामीणों को सीएचसी बसखारी भेजा गया है. 

यूपी के अंबेडकरनगर तेज बारिश और बिजली गिरने से 13 लोग झुलसे, पांच की हालत गंभीर यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

heavy rain Heavy Rain Alert rain heavy rain heavy rain in ambedkar nagar heavy Rain in Uttar Pradesh
Advertisment