उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को देखते हुए 12 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर योगी सरकार सतर्कता दिखा रही है.
किस किस का हुआ ट्रांसफर
- कानपुर नगर की पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रवीना त्यागी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी कानपुर बनाया गया है.
- पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी कानपुर को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.
- सहारनपुर की अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी कानपुर नगर बनाया गया है.
- मथुरा के सहायक पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक और प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है.
- जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक वूमेन पॉवर लाइन 1090 में ट्रांसफर किया गया है.
- बरेली के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तृतीय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पद पर भेजा गया है.
- अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, उत्तर प्रदेश के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है.
- पुलिस अधीक्षक हरदोई के पद पर तैनात आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के पद पर भेजा गया है.
- वाराणसी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार प्रथम का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक हरदोई के पद पर भेजा गया है.
- लखनऊ ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात विक्रांतवीर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव के पद पर तैनात किया गया है.
- उन्नाव के पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा का ट्रांसफर करके उन्हें पुलिस अधीक्षक, यूपी-112, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
- मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह का ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के पद पर भेजा गया है.