/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/28/36-1529384465-deadbody-thinkstock-5-89.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. सभी ने देशी शराब की सरकारी दुकान से शराब खरीदी थी.
लेकिन ठेके पर मौजूद लोगों ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी. बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों ने शिकायत की थी कि इन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. इस घटना ने कई परिवारों का ये हाल कर दिया कि शव को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा है.
घटना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज की है. यहां दानवीर सिंह के नाम से एक देशी शराब की दुकान है. इसी दुकान से सोमवार को आसपास के गांव से कई लोगों ने शराब खरीदी थी. शराब पीने के बाद उन लोगों को दिखाई देना बंद हो गया.
कई लोगों की घर पर मौत हो गई तो कई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. लगभग एक दर्जन लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. जहरीली शराब पीने के कारण हुए 12 लोगों की मौत में चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. इलाके के तीन भाई रमेश, मुकेश और सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की भी मौत हो गई है. रमेश की पत्नी रामावती के मुताबिक घर में कोई लाश को कंधा देने वाला भी नहीं बचा है.
जहरीली शराब को लेकर नियम
प्रदेश की योगी सरकार ने सितंबर 2017 में जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर शिकंजा कसने के लिए नया नियम बनाया था. सरकार ने इसके लिए आबकारी एक्ट में नई धारा जोड़ी थी. जिसके मुताबिक शराब से मौत या स्थाई अपंगता पर दोषियों को आजीवन कारावास, 10 लाख का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है. इसमें मृत्युदंड का प्रावधान भी है.
HIGHLIGHTS
- घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र की है
- एक घर में शव को कंधा देने वाला भी नहीं बचा