उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क दुर्घटना में 12 गायों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा-टांडा राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से कम से कम 12 गायों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के बांदा-टांडा राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से कम से कम 12 गायों की मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क दुर्घटना में 12 गायों की मौत

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़।( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश के बांदा-टांडा राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से कम से कम 12 गायों की मौत हो गई. तिंदवारी के एसएचओ नीरज सिंह ने कहा कि गुरुवार शाम को राजमार्ग पर मवेशियों के झुंड को तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 12 गायों की मौत हो गई.

Advertisment

दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग को जाम कर दिया और इलाके में गायों के लिए तत्काल गौशाला बनाने की मांग करने लगे. राजमार्ग पर लगे जाम के कारण करीब पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा.

जिला अधिकारियों द्वारा इलाके में एक 'गौशाला' के शीघ्र निर्माण के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने राजमार्ग से जाम हटाया. वहीं, मवेशियों के शवों को राजमार्ग से हटाकर एक गड्ढे में दफन कर दिया गया है.

Source : आईएएनएस

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
Advertisment