/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/06/child-18.jpg)
पबजीखेलते-खेलते 11 साल के बच्चे ने 4 साल की बच्ची की मरोड़ दी गर्दन( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पबजी गेम किलर गेम बन चुका है. आए दिन इस गेम की वजह से किसी ना किसी की हत्या होने की खबर सामने आती है. यूपी के आगरा में चार साल के मासूम की जान चली गई.
पबजीखेलते-खेलते 11 साल के बच्चे ने 4 साल की बच्ची की मरोड़ दी गर्दन( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
पबजी गेम किलर गेम बन चुका है. आए दिन इस गेम की वजह से किसी ना किसी की हत्या होने की खबर सामने आती है. यूपी के आगरा में चार साल के मासूम की जान चली गई. 11 साल के बच्चे ने पबजी गेम खेलते-खेलते बच्ची की गर्दन पकड़कर मरोड़ दी. इतना ही नहीं उसने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर बच्ची के शव को भूसे में दबादिया.
घटना बीते गुरुवार की है. आगरा के कठवारी गांव में जब चार साल की बच्ची की गला मरोड़ कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि 11 साल के बच्चे ने पबजी गेम खेलते-खेलते बच्ची की गर्दन मरोड़ दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्ची का शव शुक्रवार की सुबह भूसे के ढेर से बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 11 साल के बच्चे के साथ उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:संघ का जमात पर निशाना, कहा- कोरोना के आंकड़े सच बताते हैं, वे बेनकाब हो गए
पुलिस ने बच्ची की मौत की तहकीकात करते हुए इस केस का खुलासा किया. शमशेर के घर किराए पर रहने वाले 20 साल के सोहन जो मजदूरी करता है उससे पुलिस ने बच्ची के बारे में पूछताछ की. उसने बताया कि उसे कुछ पता नहीं है लेकिन बच्ची का चप्पल बाड़े में देखी. जब जांच हुआ तो बच्ची का शव उसके पिता के बाड़े में ही बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से सोहन से पूछताछ की.
और पढ़ें:झारखंड में बना अनोखा 'कोरोना सैंपल कलेक्शन बूथ', स्वास्थ्य मंत्री ने भी की तारीफ
जिसके बाद उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि 11 साल के उसके रिश्तेदार ने बच्ची की हत्या की है. बच्चे से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सोहन के मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था. जिसे देखकर उसने बच्ची की गर्दन मरोड़ दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.