नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज यानी शुक्रवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. साथ ही हवाई फायरिंग भी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 11 प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि कई को पुलिस की गोली लगी है.
यूपी के कानपुर, उन्नाव और फर्रुखाबाद में नागरिकता सशोधन अधिनियम को लेकर जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े. फायरिंग करनी पड़ी.
और पढ़ें:देशव्यापी NRC के बाद राष्ट्रीय पहचान-पत्र जारी कर सकती है मोदी सरकार
कानपुर के परेड चौराहे पर प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक हिंसक हो गई. बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस को काबू पाने के लिए लाठियां पटकनी पड़ी. आंसू गैस के गोले छोड़े. हिंसा में 11 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जिसमें 8 को पुलिस की गोली लगी है.
सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
और पढ़ें:CAA के समर्थन में सामने आए वकील, कहा-पहले पढ़ें, फिर करें प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भी उपद्रवियों ने नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यहां पर उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों की को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उपद्रवियों ने यहां पुलिस चौकी को भी जलाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी बोलीं- हिंसक प्रदर्शन में BJP के कार्यकर्ता शामिल, लुंगी पहनकर कर रहे थे...
बहराइच में नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पथराव की वजह से बचाव के लिए पुलिस टीम ने भीड़ पर की फायरिंग व आंसू गैस के गोले दागे गए. इसके अलावा अयोध्या, वाराणसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो