उत्तर प्रदेश में 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. सीएम योगी ने कई जिले के पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया. 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के टीमलीडर दीपचंद्र को पुलिस अधीक्षक बलिया के पद पर तैनात किया गया है.
48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र के टीमलीडर वैद्यनाथ प्रसाद को सहायक सेनानायक, 15 वीं वाहिनी पीएसी आगरा बनाया गया है. लखनऊ के निरीक्षक रामसागर को मुरादाबाद को गाजीपुर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. लखनऊ के निरीक्षक एसटीएफ विनय कुमार गौतम को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है.
लखनऊ के निरीक्षक साइबर क्राइम योगेंद्र सिंह मलिक को पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है. निरीक्षक जनपद उन्नाव धर्मेश कुमार शाही को पुलिस उपाधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ बनाया गया है. लखनऊ के यातायात निरीक्षक अखिलेश सिंह को पुलिस उपाधीक्षक EOW वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है.
गौतमबुद्धनगर निरीक्षक गिरिजाशंकर त्रिपाठी को मुजफ्फरनगर के पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्वेता आशुतोष ओझा को मंडलाधिकारी प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मेरठ वंदना मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड आगरा बनाया गया है.
10वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक कुलभषण ओझा को पुलिस उपाधीक्षक जनपद गाजीपुर बनाया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो