महात्मा गांधी की जयंती के लिए 1,000 फीट लंबा ग्रीटिंग कार्ड

फिरोजाबाद के साठ छात्रों ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए उनके सम्मान में 1000 फीट लंबा अनोखा ग्रीटिंग कार्ड बनाया है. कार्ड में सामाजिक संदेश भी दिया गया है.

फिरोजाबाद के साठ छात्रों ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए उनके सम्मान में 1000 फीट लंबा अनोखा ग्रीटिंग कार्ड बनाया है. कार्ड में सामाजिक संदेश भी दिया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
महात्मा गांधी की जयंती के लिए 1,000 फीट लंबा ग्रीटिंग कार्ड

प्रतीकात्मक फोटो।

फिरोजाबाद के साठ छात्रों ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए उनके सम्मान में 1000 फीट लंबा अनोखा ग्रीटिंग कार्ड बनाया है. कार्ड में सामाजिक संदेश भी दिया गया है. छात्रों ने इस कार्ड में ड्राइिंग और स्कैचिंग करने में 10 दिन बिताए. छात्रों ने दावा किया कि ये कार्ड भारत में सबसे लंबे कार्ड हैं. कार्ड के डिजिटल वर्जन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बोला योगी सरकार पर हमला, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगाए ऐसे आरोप 

युवा कलाकारों ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने 'प्रोजेक्ट ए युनाइटेड इंडिया' को काफी मनोयोग से बनाया है जोकि भ्रष्टाचार और प्रदूषण से मुक्त होगा. कलाकारों ने कहा, "हम अपने देश को विकास के उच्च स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं और गांधीजी के दिखाए रास्तों पर चलकर आशाओं से भरा एक जीवंत लोकतंत्र बनाने चाहते हैं."

यह भी पढ़ें- UP में स्वाइन फ्लू की दस्तक, नोएडा में एक की मौत, एक गंभीर

प्रोजेक्ट के मुख्य प्रमोटर प्रवीण अग्रवाल ने कहा, "इस कार्ड को महात्मा गांधी पार्क में उनकी प्रतिमा के पास सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा." उन्होंने दावा किया कि यह भारत का अबतक का सबसे लंबा कार्ड है.

Source : आईएएनएस

hindi news latest-news Mahatma Gandhi
      
Advertisment